ShareTweet
श्योपुर (Sheopur)
मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत कृषि विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन 28 एवं 29 फरवरी को हजारेश्वर मेला मैदान श्योपुर में किया जाएगा। कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले के व्यवस्थित आयोजन के लिए सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में कोर कमेटी का गठन किया गया है।
समिति में उप संचालक कृषि पी गुजरे सदस्य-सचिव रहेंगे।
अन्य सदस्य
- डॉ लाखन सिंह गुर्जर (कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र बडौदा)
- उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ सुभाष बाबू दौहरे
- सहायक संचालक मत्स्य बीपी झसिया
- सहायक संचालक उद्यानिकी अरूण कुमार गोयल
- नोडल अधिकारी सीसीबी दिनेश कुमार गुप्ता
- लीड बैंक आफिसर आरपी शर्मा
- सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत
- डीपीएम एनआरएलएम सोहन कृष्ण मुदगल