IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024

SHARES
ShareTweet
Share this…

Swarna Sharda Scholarship 2024: भोपालः छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों भी को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और मंत्री कृष्णा गौर उपस्थित रही।

IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाली छात्राओं में श्योपुर जिले की छात्रा किरण राठौर भी शामिल है। किरण ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में आर्ट विषय में 94.2 प्रतिशत अंक हासिल की है। अपनी सफलता का राज बताती हुई किरण कहती है कि वह स्कूल में तो पढ़ती ही थी। साथ ही साथ घर में हर दिन शेड्यूल बनाकर 6 से 8 घंटे नियमित अध्ययन करती थी। पढ़ाई में परिवार के लोगों और शिक्षकों ने अपना पूरा सहयोग किया। किरण को पढ़ाई के अलावा कुकिंग, सिंगिंग, डांसिंग की शौक रखने वाली किरण शारदा स्कालरशिप मिलने पाकर काफी खुश हुई। किरण के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। उनकी मां एक निजी स्कूल में टीचर है। वहीं पिता लालचंद राठौर एक मार्केटिंग कंपनी में काम करते हैं। आईएएस बनने कर समाज को नई दिशा देने की ख्वाहिश रखने वाली किरण को दो बड़ी बहनें अभी कॉलेज की पढ़ाई कर रही है।

Share this…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *