ShareTweet
श्योपुर शहर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट प्रसाद का वितरण कार्यक्रम अभी भी जारी बना हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को द्वारिकादास जी महाराज के शिष्यों ने शिवपुरी रोड़ पर अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर शिष्यों ने आने जाने वाले राहगीरों के अलावा शिष्यों को भी अन्नकूट प्रसाद वितरित किया। जिसमें सैकडों लोगों ने प्रसादी पाई। शिष्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी अन्नकूट महाप्रसाद का आयोजन किया गया। 12 बजे से शुरू हुआ अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम शाम तक जारी रहा इस दौरान सैकडों लोगों ने प्रसादी पाई।