ShareTweet
श्योपुर| विजयपुर थाना क्षेत्र में मढ़ा गांव में एक 18 वर्षीय युवती को जहरीले सांप के डसने से इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची विजयपुर थाना पुलिस ने युवती के शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग दर्ज कर लिया है। विजयपुर थाना पुलिस ने बताया कि मढ़ा निवासी िप्रयंका कुशवाह उम्र 18 वर्ष को शुक्रवार की रात नो बजे घर में आंगन में उसे सांप ने डस लिया। इसके बाद िप्रयंका बेहोश हो गई, परिजनों को जैसे की घटना का पता लगा, उन्होंने तुरंत युवती को इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल ले गए, जहां सोमवार को इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची विजयपुर थाना पुलिस ने युवती के शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग दर्ज कर लिया है।