द इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोफेसर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिन्दी ऑफिसर, डिप्टी मैनेजर अकाउंट व एनालिस्ट प्रोग्रामर्स के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुरू : 27 मार्च 2024
अंतिम तिथि : 12 अप्रैल 2024
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एज लिमिट :
प्रोफसर :
संबंधित क्षेत्र में 12 साल का कार्य अनुभव, पीएचडी डिग्री।
आयु सीमा : 47 से 55 साल के बीच।
असिस्टेंट जनरल मैनेजर :
संबंधित विषय में बैचलर या मास्टर डिग्री। 10 साल का कार्य अनुभव।
आयु सीमा : 35 से 50 साल के बीच।
रिसर्च एसोसिएट :
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, कम से कम एक साल का कार्य अनुभव।
आयु सीमा : 23 से 30 साल के बीच।
हिंदी ऑफिसर :
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री। कम से कम एक साल का कार्य अनुभव।
आयु सीमा : 23 से 30 साल के बीच।
डिप्टी मैनेजर (अकाउंट) :
सीए की डिग्री, इस फील्ड में एक साल कार्य करने का अनुभव।
आयु सीमा : 23 से 30 साल के बीच।
एनालिस्ट प्रोग्रामर्स :
संबंधित सेक्टर में बीटेक या बीई की डिग्री। कम से कम 3 साल का कार्य अनुभव।
आयु सीमा : 23 से 30 साल के बीच।
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 750 रुपए
- एससी, एसटी : 450 रुपए
सैलरी :
- प्रोफसर : 2,92,407.00 रुपए प्रतिमाह।
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर : 1,90,455.00 रुपए प्रतिमाह।
- रिसर्च एसोसिएट : 84,873.00 रुपए प्रतिमाह।
- हिंदी ऑफिसर : 84,873.00 रुपए प्रतिमाह।
- डिप्टी मैनेजर (अकाउंट) : 84,873.00 रुपए प्रतिमाह।
- एनालिस्ट प्रोग्रामर्स : 68,058.00 रुपए प्रतिमाह।
सिलेक्शन प्रोसेस :
एग्जाम बेसिस पर।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- वहां भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।