ShareTweet
श्योपुर समाचार (Sheopur News)-
श्योपुर जिले में शनिवार को बारिश के बीच बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विजयपुर पुलिस थाना प्रभारी सतीश दुबे ने बताया कि यह घटना शाम को धामिनी गांव में उस समय हुई जब आठ से 15 आयु वर्ग के पांच बच्चे बकरियां चरा रहे थे।
दुबे ने कहा, ‘‘जब बिजली गिरी तब वे एक पेड़ के नीचे खड़े थे। बिजली गिरने से 12 और आठ साल के दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि दो लड़कियों सहित तीन अन्य बच्चे घायल हो गए। उनका विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।