ShareTweet
👉 मौसम विभाग भोपाल की सूचना के अनुसार दिनांक 1 से 3 अगस्त तक श्योपुर जिले में भारी वर्षा की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस क्रम में बाढ़ आपदा प्रबंधन श्योपुर द्वारा आम नागरिकों से सर्तकता बरतने के लिए एडवाईजरी जारी की गई है।
नदी, नाले, पुल, रपटों एवं जलभराव वाले स्थानों से दूर रहने तथा सर्तकता बरतने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
आपदा की स्थिति में बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07530-222631 एवं 07530-221459 पर सूचना दी जा सकती है, बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी मुन्ना सिंह गुर्जर का मोबाइल नंबर 9827366559 है।