ShareTweet
श्योपुर (Sheopur) : कलेक्टर संजय कुमार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दो बच्चों का निशुल्क उपचार होगा।
१. ग्राम ददूनी निवासी ढाई वर्षीय मूकबधिर बालिका लक्षिता जाट पुत्री राजेन्द्र जाट का अग्रवाल हास्पिटल ग्वालियर में निशुल्क आपरेशन कर कॉकलीयर इंप्लांट किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत द्वारा योजना के तहत आज 6 लाख 50 हजार की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
२. ग्राम जैदा निवासी 7 वर्षीय बालिका रितिका पुत्री नरेंद्र मीणा के दिल में छेद के उपचार के लिए जेके हास्पिटल भोपाल में ऑपरेशन किया जाएगा, बालिका को 1 लाख 50 हजार का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है।