नहर रोड पर सुरक्षा के लिए लगाई जाएगी रैलिंग, टेंडर हुआ

SHARES
ShareTweet
Share this…

श्योपुर नगर पालिका सलापुरा नहर पुल से रेलवे क्रॉसिंग तक जो कायाकल्प योजना में सड़क बना रही है, उसमें नहर किनारे रेलिंग लगाने का टेंडर हो गया है। नपा ने यह टेंडर अलग से आमंत्रित किया है। ठेकेदार को नपा जल्दी ही कार्य का वर्कऑर्डर जारी कर देगी।

बता दें कि नगर पालिका ढाई करोड़ रुपए में एक किमी लंबी सड़क बना रही है। यह रोड सलापुरा नहर पुल से नैरोगेज रेलवे कॉलोनी तक बन रही है। इसमें नगर पालिका द्वारा नहर किनारे 4 फीट ऊंची रेलिंग लगाना तय किया था, पर सड़क डामर में रेलिंग का प्रावधान नहीं था। इसीलिए नपा ने इसके टेंडर अलग से आमंत्रित किए हैं। नपाध्यक्ष ने बताया है कि जल्दी ही रेलिंग लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा।

Share this…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *