ShareTweet
श्योपुर (Sheopur)|
जिला जेल श्योपुर में इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जेल अधीक्षक वीएस मौर्य ने बताया कि 5 हजार सूर्य नमस्कार कर रिकार्ड बनाने वाले पतंजलि मुख्यालय हरिद्वार से आये स्वामी आदित्यदेव द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य रोग निवारण शिविर में योग की विभिन्न क्रियाएं संपन्न कराते हुए बंदियों को उनके महत्व से अवगत कराया गया।