कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित

SHARES
ShareTweet
Share this…

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के निर्देश पर जनसुनवाई के दौरान पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया महिला हितग्राही का आवास तत्काल स्वीकृत करने की कार्यवाही की गई, इसके अलावा एक दिव्यांग को ट्राईसिकल भी प्रदान की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहें। जनसुनवाई के दौरान 211 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 4 आवेदन 24 घंटे की अवधि में निराकरण के लिए चिन्हित करते हुए तत्काल निराकरण के लिए अधिकारियों को व्हाट्सएप पर भेजे गये।

कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल आवास स्वीकृत,

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान श्रीमती मीना पत्नि श्री राजाराम आदिवासी निवासी ककरधा के आवास की मांग संबंधी आवेदन पर पीएम जनमन योजना के तहत तत्काल आवास स्वीकृत करने एवं प्रथम किस्त की राशि 50 हजार रूपये जारी करने के निर्देश दिये गये, जिस क्रम में आवास प्रभारी जिला पंचायत श्रीमती सारिका पाटीदार द्वारा आवास पोर्टल के माध्यम से आवास की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होने बताया कि एक सप्ताह के भीतर प्रथम किस्त की राशि बैंक खाते में प्राप्त हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की राशि प्रदाय किये जाने का प्रावधान है।

दिव्यांग को मिली ट्राईसिकल

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा जनसुनवाई के दौरान दिये गये निर्देशो के क्रम में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग श्री राजेन्द्र माहौर निवासी माखनाखेडली को ट्राईसिकल प्रदान की गई।

पंचायत सचिव के विरूद्ध जांच के निर्देश

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा कराहल विकासखण्ड की जनपद सदस्य श्रीमती ममता जारोलिया के आवेदन पर ग्राम पंचायत पनवाडा के पंचायत सचिव की जांच करने तथा दोषी पाये जाने पर कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। जनपद सदस्य श्रीमती जारोलिया द्वारा जनसुनवाई में अवगत कराया गया कि उक्त पंचायत सचिव पंचायत क्षेत्र में नही आते है तथा पंचायत भवन पर ताला लगा रहता है, जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है।

24 घंटे में सीमांकन करने के निर्देश

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड द्वारा श्यामपुर निवासी श्री देवी प्रसाद गौड के आवेदन पर तहसीलदार वीरपुर को 24 घंटे के भीतर भूमि का सीमांकन करने के निर्देश दिये गये। आवेदक श्री देवी प्रसाद गौड ने बताया कि उसके स्वामित्व की भूमि सर्वे क्र. 1278 रकबा 0.760 हेक्टयर पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। इस पर तहसीलदार वीरपुर को निर्देश दिये गये कि तत्काल सीमांकन कर कब्जा दिलाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इसी प्रकार श्री नारायण मीणा निवासी कोटा राजस्थान के आवेदन पर उसकी प्रेमसर (श्योपुर मप्र) स्थित भूमि का सीमांकन करने एवं कब्जा दिलाने की कार्यवाही करने के निर्देश नायब तहसीलदार प्रेमसर को दिये गये।

बुुजुर्ग को मिला सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के निर्देश पर सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जनसुनवाई के दौरान ही बुजुर्ग को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करते हुए योजना का लाभ प्रदान किया गया। जनसुनवाई में आये ग्राम सोईकला निवासी श्री गजानन्द पांचाल द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दिये जाने की मांग के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बुजुर्ग श्री पांचाल की वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गई तथा अवगत कराया गया कि अगले माह से पेंशन की राशि 600 रूपये बैंक खाते में माध्यम से मिलना शुरू हो जायेगी।

Share this…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *