ShareTweet
श्योपुर समाचार (Sheopur News) |
उद्यानिकी विभाग श्योपुर द्वारा विभिन्न शासकीय उद्यानों में फल-बहार की नीलामी के लिए तिथियों का निर्धारण किया गया है।
सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि शासकीय संजय निकुंज ओछापुरा में नीबू फल-बहार की नीलामी 24 अप्रैल को, शासकीय पौधशाला श्योपुर में आम, कटहल एवं नीबू फल-बहार की नीलामी 25 अप्रैल को,
शासकीय संजय निकुंज कराहल में आम, कटहल एवं नीबू फल-बहार की नीलामी 26 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए संजय निकुंज ओछापुरा के प्रभारी बीबी शर्मा आरएईओ मोबा न. 8305437262,
शासकीय पौधशाला श्योपुर के प्रभारी अशोक कुमार आर्य आरएईओ मोबा न. 9753775737 तथा
संजय निकुंज कराहल के प्रभारी आरके शर्मा आरएईओ मोबा नं. 9399988416 से संपर्क किया जा सकता है।